
केरल में पकड़ी गई ड्रग्स की कीमत 25,000 करोड़ रुपये, गणना में लगा पूरा दिन- NCB
क्या है खबर?
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और भारतीय नौसेना ने गणना के बाद केरल में पकड़े गए जहाज से जब्त ड्रग्स की कीमत 25,000 करोड़ रुपये आंकी है।
जहाज शनिवार को विशेष अभियान के तहत पकड़ा गया था। इसमें उच्च गुणवत्ता की प्रतिबंधित दवा मेथामफेटामाइन मिली थी।
NCB के अधिकारियों के मुताबिक, कुल 2,525 किलोग्राम मेथामफेटामाइन जब्त की गई, जिसकी कीमत 25,000 करोड़ रुपये होती है। गणना 23 घंटे में पूरी हुई।
कार्रवाई
गिरफ्तार किया जा चुका है संदिग्ध पाकिस्तानी
अधिकारियों ने बताया कि यह खेप श्रीलंका, भारत और मालदीव के लिए थी। उच्च ग्रेड की होने के कारण इस मेथामफेटामाइन की कीमत ज्यादा है। ड्रग्स 134 बोरियों में थी और इसे एक-एक किलो के पैकेट में रखा गया था।
इस संबंध में एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। NCB के अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध नागरिक को सोमवार शाम कोर्ट में पेश किया जाएगा। दवाओं का स्रोत पाकिस्तान बताया जा रहा है।