प्रधानमंत्री आवास के ऊपर उड़ता दिखा ड्रोन, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
प्रधानमंत्री आवास के ऊपर आज सुबह 5:30 बजे एक संदिग्ध ड्रोन उड़ता दिखाई देने की खबर सामने आई है। इसकी सूचना प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात विशेष सुरक्षा समूह (SPG) के जवानों ने दिल्ली पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को कोई ड्रोन उड़ता नहीं दिखा। ऐसे में दिल्ली पुलिस इस जांच में जुटी है कि आखिर कौन नो-फ्लाइंग जोन में यह ड्रोन उड़ा रहा था और कैसे यह ड्रोन इस इलाके में पहुंचा।
दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?
दिल्ली पुलिस ने कहा, "कंट्रोल रूम में प्रधानमंत्री आवास के पास अज्ञात उड़ने वाली वस्तु के बारे में एक सूचना प्राप्त हुई थी। आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की गई, लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली। एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम (ATC) से भी संपर्क किया गया, उन्हें भी प्रधानमंत्री आवास के पास ऐसी कोई उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली।" प्रधानमंत्री आवास और इसके आसपास का इलाका नो-फ्लाइंग जोन में आता है और यहां कुछ भी नहीं उड़ाया जा सकता।
लुटियंस दिल्ली में है प्रधानमंत्री आवास
राष्ट्रीय राजधानी में लुटियंस जोन के लोक कल्याण मार्ग पर स्थित 7 नंबर बंगला प्रधानमंत्री आवास है। इस आवास का आधिकारिक नाम पंचवटी है, जो करीब 12 एकड़ में फैला हुआ है। इस आवास में लुटियंस दिल्ली में 1980 के दशक में बने 5 बंगले शामिल हैं। इनमें प्रधानमंत्री कार्यालय और आवास क्षेत्र आते हैं। ब्रिटिश वास्तुकार एडविन लुटियंस ने 1920 और 1930 के दशक में लुटियंस दिल्ली को डिजाइन किया था।
प्रधानमंत्री आवास में सख्त होती है सुरक्षा व्यवस्था
दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास लोक कल्याण मार्ग पर स्थित है। यह मार्ग आम जनता के लिए नहीं है। प्रधानमंत्री आवास तक पहुंचने के लिए सख्त सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ता है। प्रधानमंत्री से मिलने आने वाले हर व्यक्ति की कड़ी सुरक्षा जांच की जाती है। प्रधानमंत्री आवास में उनसे मिलने वाले व्यक्तियों की सूची सचिवों के जरिए जाती है। इस सूची में जिन व्यक्तियों का नाम होगा, सिर्फ वही लोग प्रधानमंत्री से मिल सकते हैं।
प्रधानमंत्री आवास में 1984 में रहने आए थे राजीव गांधी
सबसे पहले राजीव गांधी प्रधानमंत्री के तौर पर 7 लोक कल्याण मार्ग) स्थित इस बंगले में रहे थे। वह साल 1984 में प्रधानमंत्री आवास में रहने आए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2014 से इस आवास में रह रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास को पहले 7 रेस कोर्स रोड कहा जाता था। सितंबर, 2016 में सड़क का नाम बदलने के बाद से इसका नाम भी 7 लोक कल्याण मार्ग हो गया।