DRDO ने राजस्थान में पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया, क्या है खासियत?
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने मंगलवार को भारत में बनी मानव-पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (MP-ATGM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह परीक्षण राजस्थान के जैसलमेर स्थित फील्ड फायरिंग रेंज में किया गया। समाचार एजेंसी ANI के जरिए सामने आए वीडियो में मिसाइल का उपयोग दिखाया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति टैंक को कंधे पर लादकर आसानी से अपने लक्ष्य को निशाना बनाकर गोले दाग रहा है।
क्या है MP-ATGM की खासियत
MP-ATGM कहीं भी आसानी से लाने-ले जाने में सहायक कंधे से लांच की जाने वाली मिसाइल प्रणाली है। इसे दुश्मन के टैंकों और बख्तरबंद वाहनों को बेअसर करने के लिए डिजाइन किया गया है। ATGM प्रणाली दिन और रात और दोहरे मोड सीकर कार्यक्षमता के साथ हमले की क्षमता से सुसज्जित है। इस मिसाइल का पहला सफल परीक्षण 14 अप्रैल को हुआ था। उस परीक्षण में MPATGM, लांचर, लक्ष्य प्राप्ति प्रणाली और फायर कंट्रोल यूनिट शामिल थे।