Page Loader
डॉ अंबेडकर की जयंती पर क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी?
डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने संदेश दिया

डॉ अंबेडकर की जयंती पर क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी?

लेखन गजेंद्र
Apr 14, 2025
11:14 am

क्या है खबर?

देश के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपना संदेश साझा किया। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर वीडियो साझा कर लिखा, 'बाबासाहेब को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। यह उन्हीं की प्रेरणा है कि देश आज सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने में समर्पित भाव से जुटा है। उनके सिद्धांत एवं आदर्श आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण को मजबूती और गति देने वाले हैं।'

संदेश

राहुल गांधी ने क्या कहा?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर डॉ अंबेडकर को नमन करते हुए अपनी तस्वीर साझा कर लिखा, 'भारतीय संविधान के निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी को उनकी जयंती पर सादर नमन। देश के लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए, हर भारतीय के समान अधिकारों के लिए, हर वर्ग की हिस्सेदारी के लिए उनका संघर्ष और योगदान, संविधान की रक्षा की लड़ाई में हमेशा हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा।' बाबासाहेब की जयंती पर संसद भवन परिसर में विशेष कार्यक्रम हुआ।

ट्विटर पोस्ट

प्रधानमंत्री मोदी ने साझा किया वीडियो