डोमिनिका सरकार ने कोर्ट से कहा- मेहुल चोकसी को भारत भेजा जाए
क्या है खबर?
भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत वापस लाने की कोशिश रंग लाती दिख रही हैं और बुधवार को डोमिनिका की सरकार ने उसे भारत भेजने की सिफारिश की।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार ने कहा कि चोकसी को सीधा भारत भेजा जाए। NDTV के सूत्रों के अनुसार, भारत सरकार उसके जल्द से जल्द भारत प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है और उसकी दलील है कि वह अभी भी भारत का नागरिक है।
पृष्ठभूमि
क्या है पूरा मामला?
PNB घोटाले के लिए भारत में वांछित मेहुल चोकसी पिछले कुछ साल से एंटीगुआ में रह रहा है और बीते सोमवार को वह यहां से भी गायब हो गया था।
दो दिन बाद उसे डोमिनिका में गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि वह नाव के जरिए एंटीगुआ से डोमिनिका पहुंचा था और यहां से क्यूबा भागने की फिराक में था।
उसके खिलाफ कोर्ट में मामला चल रहा है जो उसे एंटीगुआ या भारत भेजने पर विचार कर रही है।
सुनवाई
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में पेश हुआ चोकसी
बुधवार को चोकसी अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट की सुनवाई में शामिल हुआ जहां उसका चेहरे और हाथों पर लगी चोटों के लिए इलाज हो रहा है।
उसके वकीलों का आरोप है कि चोकसी को एंटीगुआ से अपहरण कर डोमिनिका लाया गया था और इसी दौरान उसे ये चोटें लगी हैं।
अगर कोर्ट इन दलीलों को स्वीकार कर लेता है तो चोकसी को भारत की बजाय एंटीगुआ भेजा जाएगा जहां की नागरिकता उसे ली हुई है।
याचिका
चोकसी के वकीलों ने हाई कोर्ट में भी दाखिल की याचिका
चोकसी के वकीलों ने डोमिनिका की हाई कोर्ट में हैबियस कॉर्पस याचिका भी डाली है। इसमें उन्होंने कहा कि चोकसी गैरकानूनी हिरासत में है क्योंकि उसे 72 घंटे के अंदर मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश किया जाना था जो नहीं किया गया।
डोमिनिका की सरकार ने इस याचिका को आधारहीन बताते हुए खारिज करने की मांग की।
मजिस्ट्रेट कोर्ट की सुनवाई के बाद हाई कोर्ट आज फिर से इस याचिका पर सुनवाई करेगा।
प्रयास
भारत ने डोमिनिका भेजी है आठ सदस्यों की टीम
बता दें कि चोकसी के डोमिनिका में पकड़े जाने के बाद से भारत सरकार ने उसे देश लाने के प्रयास तेज किए हैं और उसके भागने के प्रयासों ने भारत प्रत्यर्पण के केस को मजबूत किया है।
सरकार ने चोकसी को लाने के लिए आठ सदस्यों की एक विशेष टीम भी डोमिनिका भेजी है। इस टीम में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI), प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के अधिकारी शामिल हैं।
घोटाला
13,500 करोड़ रुपये के PNB घोटाले में शामिल था चोकसी
गीतांजलि ग्रुप का चेयरमैन मेहुल चोकसी लगभग 13,500 करोड़ के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले (PNB) के मुख्य आरोपियों में से एक है।
PNB घोटाला सामने आने के बाद चोकसी भारत छोड़कर भाग गया था।
चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी, दोनों ने फर्जी कागजों के सहारे भारतीय बैंकों से कर्ज लिया था।
भारत से फरार होने के बाद चोकसी एंटीगुआ और बारबूडा में रह रहा था और गिरफ्तार नीरव मोदी लंदन की जेल में बंद है।