
उत्तर प्रदेश: नोएडा में कुत्तों के लिए खुला विशेष पार्क, वीडियो में देखें खासियत
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के नोएडा में कुत्तों के लिए एक विशेष पार्क शुरू किया गया है। नोएडा प्राधिकरण की ओर से वीडियो जारी कर इसकी खासियत बताई गई है।
नोएडा के सेक्टर 137 में बने इस पार्क को 3.85 एकड़ में बनाया गया है। पार्क में लोग सुबह 6ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक और शाम को 5ः00 बजे से रात 10ः00 बजे अपने पालतू पशुओं को घुमा सकेंगे।
पार्क का इस्तेमाल पूरी तरह निशुल्क बताया जा रहा है।
सुविधा
स्वीमिंग पूल और कैंटीन की सुविधा
नोएडा प्राधिकरण की ओर से जारी वीडियो में दिखाया गया है कि पार्क में कुत्तों के टहलने के लिए वॉकिंग ट्रैक है और उनके खेलने के लिए स्थान निर्धारित किया गया है।
कुत्तों के लिए पार्क में स्वीमिंग पूल भी बनाया गया है। इसके अलावा कुत्तों के साथ आने वाले उनके पालकों के लिए बैठने का इंतजाम भी है।
प्राधिकरण अधिकारी की ओर से बताया गया कि जल्द ही कैंटीन और अन्य सुविधाएं भी पार्क में शुरू की जाएंगी।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में देखिए कुत्तों के पार्क में क्या-क्या खास
A new dog park is developed by @noida_authority in Sec-137 Noida in an area of 3.85 acre.
— CEO, NOIDA Authority #IndiaFightsCorona (@CeoNoida) June 15, 2023
The park shall allow dogs to get off-leash exercise & social activity. Other Facilities like canteen services shall be available in the park soon. pic.twitter.com/CJSvGKlD03