LOADING...
कर्नाटक: सरकारी अस्पताल में कुत्ते ने नवजात को मुंह में दबाकर घसीटा, मौत
कर्नाटक के सरकारी अस्पताल में कुत्ते ने नवजात को घसीटा (तस्वीर: pixabay)

कर्नाटक: सरकारी अस्पताल में कुत्ते ने नवजात को मुंह में दबाकर घसीटा, मौत

लेखन गजेंद्र
Apr 03, 2023
11:16 am

क्या है खबर?

कर्नाटक में शिवमोगा जिले के मैकगैन जिला अस्पताल में प्रसूति वार्ड के पास एक नवजात को एक कुत्ते ने मुंह में दबाकर घसीटा। सुरक्षा कर्मियों ने कुत्ते को नवजात को घसीटते हुए देखा तो उसका पीछा किया। वह अस्पताल में शव को लेकर दौड़ता रहा। बच्चे को मुश्किल से छुड़ाकर डॉक्टरों के पास ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। मामले की जांच के लिए अस्पताल ने 3 सदस्यीय समिति गठित की है।

घटना

बच्चे के माता-पिता का कोई पता नहीं

अस्पताल की एक महिला सुरक्षा कर्मी ने इसकी शिकायत कर्नाटक पुलिस में दर्ज कराई है। उसके मुताबिक, सुबह 6ः00 बजे उन्होंने नवजात को मुंह में दबाए कुत्ते को प्रसूति वार्ड से निकलते देखा था। अभी यह पुष्टि नहीं हुई कि कुत्ते ने नवजात के शव को मुंह में दबाया था या फिर जीवित नवजात को उठाकर भागा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक, बच्चे के माता-पिता की जानकारी नहीं मिली है।