LOADING...
डॉक्टर को फटकार मामला: गोवा के स्वास्थ्य मंत्री ने मांगी माफी, कहा- इरादा सही, शब्द गलत
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने मांगी माफी

डॉक्टर को फटकार मामला: गोवा के स्वास्थ्य मंत्री ने मांगी माफी, कहा- इरादा सही, शब्द गलत

Jun 09, 2025
01:03 pm

क्या है खबर?

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (GMCH) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रुद्रेश कुट्टीकर पर भड़कते हुए फटकार लगाने और निलंबित करने के आदेश देने के मामले में माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में उनका इरादा सही था, लेकिन शब्द चयन गलत थे। बता दें कि इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को डॉक्टर के निलंबन को खारिज कर दिया था।

माफी

स्वास्थ्य मंत्री ने किस तरह मांगी माफी?

इस पूरे मामले में स्वास्थ्य मंत्री राणे ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, "मैं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और GMCH के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से माफी मांगना चाहता हूं। मैं मरीजों का दर्द समझता हूं और मैंने सिर्फ उनके लिए आवाज उठाई।" उन्होंने आगे कहा, "मेरी मां खुद कैंसर की मरीज हैं, इसलिए मैं जानता हूं कि वे किस दौर से गुजरती हैं। मैं इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहता। मेरा इरादा सही था, लेकिन शब्द गलत थे।"

प्रकरण

क्या है पूरा मामला?

स्वास्थ्य मंत्री राणे शनिवार को बम्बोलिम स्थित GMCH के औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे। दरअसल, उन्हें शिकायत मिली थी कि डॉ कुट्टीकर ने एक मरीज का उपचार करने से इनकार करते हुए उसके साथ दुर्व्यवहार भी किया था। निरीक्षण के दौरान मंत्री राणे अपना आपा खो बैठे और डॉ कुट्टीकर को न केवल अभद्र तरीके से फटकार लगाई, बल्कि उन्हें निलंबित करने का आदेश भी दे दिया था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Advertisement

हस्तक्षेप

मुख्यमंत्री सावंत ने किया था मामले में हस्तक्षेप

इस मामले में मुख्यमंत्री सावंत ने हस्तक्षेप पर डॉ कुट्टीकर के निलंबन को खारिज कर दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मैं गोवा वासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि डॉ रुद्रेश कुट्टीकर को निलंबित नहीं किया जाएगा। हमारी समर्पित मेडिकल टीम हर नागरिक के लिए स्वास्थ्य सेवा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हम अपने डॉक्टरों के प्रयासों और सेवा की भी सराहना करते हैं।" इस मामले में IMA ने भी नाराजगी जताई है।

Advertisement