दिल्ली मेट्रो में डांस वीडियो बनाने वालों से DMRC परेशान, मीम्स के जरिए कर रहा अपील
दिल्ली मेट्रो में डांस वीडियो और रील बनाने वाले लोगों से दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) परेशान है। वह मीम शेयर कर लोगों से ऐसा न करने की अपील कर रहा है। DMRC ने एक मीम शेयर करते हुए लिखा, 'मेट्रो में ट्रैवल करें, ट्रबल (परेशान) नहीं।" मीम में 'शोले' फिल्म की बसंती के कार्टून के साथ लिखा है, 'बसंती इन यात्रियों के सामने मत नाचना।" इससे पहले DMRC ने RRR मूवी के 'नाचो-नाचो' गाने पर मीम बनाया था।
मेट्रो में रील बनाना प्रतिबंधित, लेकिन कोई जुर्माना नहीं
दिल्ली मेट्रो के अंदर नीचे बैठने समेत कई चीजें प्रतिबंधित हैं और उनके लिए जुर्माने का प्रावधान है, लेकिन रील और वीडियो बनाने पर जुर्माने का कोई नियम नहीं है। मेट्रो ने अपनी अपील में जिक्र किया है कि इससे सहयात्रियों को परेशानी होती है और यह प्रतिबंधित है, लेकिन इसमें जुर्माने का जिक्र नहीं है। पिछले दिनों मेट्रो में मंजुलिका का गेटअप बनाकर एक महिला के टहलने और लोगों को डराने का वीडियो सामने आ चुका है।