Page Loader
राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित, नहीं पेश हो पाया तीन तलाक विधेयक

राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित, नहीं पेश हो पाया तीन तलाक विधेयक

Dec 31, 2018
03:19 pm

क्या है खबर?

राज्यसभा में आज तीन तलाक विधेयक पेश होना था, लेकिन हंगामे के चलते सदन को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। माना जा रहा है कि 2 जनवरी को यह बिल पेश किया जाएगा। सरकार जहां तीन तलाक विधेयक को पेश करना चाह रही थी, वहीं विपक्ष इसे सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग पर अड़ा हुआ है। AIADMK सांसद वेल में आकर हंगामा करने लगे। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

मांग

सेलेक्ट कमेटी की मांग पर अड़ा विपक्ष

विपक्ष इस विधेयक को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग पर अड़ा हुआ है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इस विधेयक को सेलेक्ट कमेटी के पास जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कई लोगों की जिंदगी से जुड़ा है इसलिए इसे कमेटी में भेजा जाना जरूरी है। वहीं TMC के डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा कि सभी विपक्षी दलों ने सर्वसम्मति से फैसला किया है कि इस विधेयक को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजना होगा।

सरकार

सरकार का पक्ष

राज्यसभा में संसदीय कार्य राज्यमंत्री विजय गोयल ने कहा कि कांग्रेस, मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने वाले इस विधेयक को रोकने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ देरी कराने के लिए इस विधेयक को कमेटी की पास भेजने की मांग कर रही है। गोयल ने कहा कि कांग्रेस की ओर से इस विधेयक को कमेटी के पास भेजने के लिए कोई नोटिस नहीं दिया गया है।

जानकारी

विपक्ष की मांग

विपक्षी दल इस बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग कर रहे हैं। विपक्षी दलों की आपत्ति बिल में सजा के प्रावधान पर है। विपक्ष का कहना है कि इसमें सजा पाने वाले व्यक्ति के परिवार का ध्यान नहीं रखा गया है।