Page Loader
"दिल से बुरा लगता है भाई" संवाद से मशहूर हुए यूट्यूबर देवराज की मौत
"दिल से बुरा लगता है भाई" संवाद से मशहूर हुए कॉमेडियन देवराज पटेल की मौत (तस्वीर: ट्विटर/@imdevrajpatel_)

"दिल से बुरा लगता है भाई" संवाद से मशहूर हुए यूट्यूबर देवराज की मौत

लेखन गजेंद्र
Jun 26, 2023
07:08 pm

क्या है खबर?

"दिल से बुरा लगता है भाई" संवाद से मशहूर हुए छत्तीसगढ़ के यूट्यूब कॉमेडियन देवराज पटेल की सोमवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी मौत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, '"दिल से बुरा लगता है" से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए। इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है। ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दे।'

दुखद

वीडियो बनाने जा रहे थे देवराज

जानकारी के मुताबिक, महासमुंद जिले के दाब पाली गांव के रहने वाले देवराज वीडियो बनाने के कारण रायपुर में रहते थे। सोमवार को वह एक वीडियो बनाने जा रहे थे, तभी लाभांडी इलाके में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बता दें कि यूट्यूब पर पटेल के 4 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और उनको लाखों की संख्या में लोग देखते हैं। वह अलग-अलग विषयों पर मजाकिया वीडियो बनाते थे।

ट्विटर पोस्ट

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने देवराज पटेल को याद किया