Page Loader
कैलाश पर्वत का श्रद्धालु सिंतबर से कर सकेंगे दर्शन, सड़क काटने का काम शुरू
सितंबर तक कैलाश पर्वत के हो सकेंगे दर्शन (तस्वीर: pixabay)

कैलाश पर्वत का श्रद्धालु सिंतबर से कर सकेंगे दर्शन, सड़क काटने का काम शुरू

लेखन गजेंद्र
Jul 21, 2023
10:58 am

क्या है खबर?

हिंदू धर्म में भगवान शिव का निवास स्थान माने जाने वाले कैलाश पर्वत के दर्शन के लिए अब श्रद्धालुओं को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए सड़क काटने का काम शुरू हो गया है, जहां से पर्वत के दर्शन होंगे। NDTV के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि सीमा सड़क संगठन (BRO) ने पिथौरागढ़ जिले के नाभीढांग में KMVN हट्स से भारत-चीन सीमा पर लिपुलेख दर्रे तक सड़क काटने का काम शुरू हुआ है, जो संभवतः सितंबर तक पूरा होगा।

दर्शन

सड़क किनारे 'कैलाश व्यू प्वाइंट' से होंगे दर्शन

रिपोर्ट के मुताबिक, BRO के डायमंड प्रोजेक्ट के मुख्य अभियंता विमल गोस्वामी ने बताया कि नाभीढांग में KMVN हट्स से लिपुलेख दर्रा तक साढ़े 6 किलोमीटर लंबी सड़क काटी जा रही है। सड़क पूरी होने के बाद उसके किनारे 'कैलाश व्यू प्वाइंट' तैयार होगा। केंद्र ने हीरक प्रोजेक्ट को 'कैलाश व्यू प्वाइंट' बनाने की जिम्मेदारी दी है। गोस्वामी ने बताया कि मौसम सही रहा तो सितंबर तक काम पूरा होगा। बता दें, कैलाश मानसरोवर यात्रा कोविड काल से स्थगित है।