Page Loader
महाराष्ट्र सरकार का आदेश, SIT करेगी सुशांत राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत की जांच
सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत की जांच SIT करेगी (तस्वीरः फेसबुक)

महाराष्ट्र सरकार का आदेश, SIT करेगी सुशांत राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत की जांच

लेखन गजेंद्र
Dec 22, 2022
04:25 pm

क्या है खबर?

सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत की गुत्थी दोबारा सुलझाने की कोशिश की जाएगी। मामले में महाराष्ट्र सरकार के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विशेष जांच दल (SIT) गठित करने के आदेश दिये हैं। विधानसभा में उन्होंने कहा कि यह मामला मुंबई पुलिस के पास है। जिनके पास भी सबूत है वो पेश कर सकते हैं, उसकी अब SIT जांच करेगी। दिशा की मौत का मामला सदन में भाजपा और शिंदे पक्ष के विधायकों ने उठाया था।

मामला

उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य का नाम जोड़ने से सदन में हंगामा, नार्को टेस्ट की मांग

फडणवीस ने कहा कि यह जांच बिना किसी को निशाना बनाए बिल्कुल निष्पक्ष होगी। मामले में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे का नाम जोड़ने से सदन में हंगामा हुआ। नार्को टेस्ट की मांग की गई। बता दें, दिशा की 8 जून, 2020 को मुंबई में 14वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। इसके पांच दिन बाद सुशांत ने आत्महत्या की थी। CBI ने मामले की जांच कर दिशा की मौत को दुर्घटना बताया था।