त्रिपुरा: अवसादग्रस्त व्यक्ति ने फावड़े से हमला कर की पुलिस अधिकारी सहित 5 की हत्या
त्रिपुरा के खोवई में असवाद से पीड़ित एक राजमिस्त्री द्वारा दो बच्चों और एक पुलिस अधिकारी सहित पांच लोगों की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके हमले में घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अब आरोपी के अवसाद में जाने के कारणों का पता लगा रही है।
आरोपी ने पहले की दो बेटियों और बड़े भाई की हत्या
इंडिया टुडे के अनुसार, पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजमिस्त्री प्रदीप देवराय है। वह पिछले काफी समय से अवसाद से पीड़ित था और उसने लोगों से बात करना बंद कर दिया था। शुक्रवार रात अचानक वह हिंसक हो गया और अपने परिवार पर धारदार हथियार (फावड़ा) से हमला कर दिया। इसमें उसकी दो बेटियों और बड़े भाई की मौत हो गई। इस दौरान उसने अपनी पत्नी मीना पर भी हमला किया, लेकिन वह जैसे-तैसे बचकर भाग गई।
ऑटो पर हमला कर की युवक की हत्या
पुलिस ने बताया कि बेटियों और बड़े भाई की हत्या के बाद देवराय घर से बाहर आ गया और पड़ोसियों के घर में घुसने का प्रयास किया। इस दौरान पड़ोसियों ने दरवाजा नहीं खोला और पुलिस को सूचना कर दी। इसके बाद देवराय ने ऑटो से यात्रा कर रहे कृष्णा दास और उनके बेटे करणबीर पर हमला कर दिया। इसमें कृष्णा दास की मौके पर मौत हो गई और करणबीर गंभीर रूप से घायल हो गया।
आरोपी ने पुलिस अधिकारी को भी मौत के घाट उतारा
त्रिपुरा के पुलिस महानिदेशक (DGP) वीएस यादव ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी देवराय को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने उन पर भी हमला कर दिया। इसमें खोवाई थाने के दूसरे अधिकारी सत्यजीत मलिक घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर कर मलिक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस तरह से इस पूरे गंभीर घटनाक्रम में पांच लोगों की मौत हो गई।
आरोपी को कराया गया है मेडिकल
DGP यादव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसका मेडिकल कराया है। रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि उसकी दिमागी हालत कैसी थी। उन्होंने बताया कि वारदात में कई अन्य लोगों को भी चोटें आई और उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। फिर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की वारदात पहली बार सामने आई है।