दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में ठंड पकड़ेगी रफ्तार, 31 दिसंबर तक रहेगा जबरदस्त कोहरा
दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड से ठिठुरन बढ़ गई है। सूर्य की धूप गायब है और घने कोहरे की वजह से ट्रेन, सड़क और हवाई यातायात प्रभावित है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 31 दिसंबर तक भयंकर कोहरा रहेगा और पूरे दिन ठंड रहेगी। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में शीतलहर का प्रकोप है, वहीं दिल्ली में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री दर्ज किया गया।
शताब्दी और राजधानी समेत दर्जनों ट्रेनें प्रभावित, 12 उड़ानें रद्द
शुक्रवार को लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी ट्रेन को रद्द कर दिया गया। लखनऊ मेल समेत अन्य ट्रेन भी 3 से 5 घंटे लेट रहीं। उत्तर रेलवे के अनुसार दिल्ली-हावड़ा रूट पर राजधानी एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनें 10-12 घंटे देरी से चल रही हैं। कोहरे की वजह से लखनऊ से आने-जाने वाली 12 उड़ानें रद्द की गई हैं। दिल्ली हवाई अड्डे पर कोहरे से दृश्यता 150 से 400 मीटर रही, जिससे उड़ानों पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा।