दिल्ली में कोहरे के कारण दृश्यता शून्य, कई उड़ानें प्रभावित
दिल्ली में सोमवार सुबह से छाए घने कोहरे की वजह से दृश्यता शून्य हो गई, जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई और हवाई अड्डे से कई उड़ानें प्रभावित हुईं। NDTV के मुताबिक, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कई उड़ानों का परिचालन कोहरे की वजह से प्रभावित हुआ है। हालांकि, अभी इसकी सटीक संख्या सामने नहीं आई है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे हवाई अड्डा आने से पहले अपनी एयरलाइन से संपर्क करें।
दृश्यता घटकर 125 मीटर रह गई
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार सुबह से ही घना कोहरा छाया है, जिससे दृश्यता घटकर सिर्फ 125 मीटर रह गई है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लोधी रोड, मुनिरका, आरके पुरम और एम्स के पास रिंग रोड जैसे प्रमुख स्थानों कोहरे की घनी चादर से सुबह यातायात भी काफी धीमी गति से चला। दिल्ली में 28 दिसंबर तक घने कोहरे की संभावना जताई गई है।