दिल्ली समेत उत्तर भारत में दिखा कोहरे का कहर, कई उड़ानों का मार्ग बदला गया
दिल्ली समेत उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से घने कोहरे की परत छंटने का नाम नहीं ले रही है। इसका असर ट्रेनों और उड़ानों पर पड़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, गुरुवार को सुबह 5:30 बजे पंजाब, हरियाणा, पश्चिम राजस्थान, बिहार के कई हिस्सों में बहुत घना कोहरा देखा गया। दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और असम में घना कोहरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के हिस्सों में मध्यम कोहरा दिखा। कोहरा 5 दिन तक बना रहेगा।
कोहरे से दृश्यता प्रभावित हुई तो यातायात पर असर पड़ा
गुरुवार को दिल्ली के पालम और सफदरजंग में दृश्यता 50 मीटर, वहीं पंजाब के अमृतसर, पटियाला, अंबाला, हिसार और बीकानेर में दृश्यता 25 मीटर रही। राजस्थान में चुरू और गंगानगर में दृश्यता 50 मीटर और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दृश्यता 100 मीटर से कम रही। बुधवार रात 1ः30 से 2ः30 बजे के बीच दिल्ली आने वाली कुछ उड़ानों को जयपुर, हैदराबाद और मुंबई की तरफ मोड़ा गया। दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें 1-6 घंटे लेट रहीं।