दिल्ली में बढ़ रहा डेंगू का प्रभाव, जुलाई महीने में 121 मामले सामने आए
दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने से आई बाढ़ और बारिश की वजह से मच्छर जनित रोगों की संख्या में वृद्धि हुई है। सबसे अधिक मरीज डेंगू के सामने आ रहे हैं। दिल्ली नगर निगम की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते डेंगू के 56 नए मरीज सामने आए और जुलाई महीने में कुल 121 मरीज डेंगू से पीड़ित मिले। इसके साथ ही कुल मिलाकर डेंगू के मरीजों की संख्या 240 से अधिक हो गई है।
जून में आए थे 40 मामले
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में डेंगू के मामले जून में 40 और मई में 23 थे। यह जुलाई में बढ़ने शुरू हुए और 121 तक पहुंच गए। 1 जुलाई से 28 जुलाई तक मलेरिया के 72 मरीज मिले हैं। बता दें कि पिछले साल 2022 में जनवरी से जुलाई तक डेंगू के 169 मामले दर्ज हुए थे, जबकि 2021 में 52, 2020 में 31, 2019 में 40 और 2018 में 56 मामले दर्ज हुए थे।