Page Loader
दिल्ली: रास्ता न देने पर कैब सवार युवकों ने डिलीवरी बॉय की पीट-पीटकर हत्या की
दिल्ली में कार को रास्ता न देने पर युवकों ने डिलीवरी मैन को पीट-पीटकर मार डाला

दिल्ली: रास्ता न देने पर कैब सवार युवकों ने डिलीवरी बॉय की पीट-पीटकर हत्या की

लेखन गजेंद्र
Apr 24, 2023
12:51 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के शादीपुर गांव के रंजीत नगर में कार को रास्ता न देने को लेकर हुए विवाद में कैब सवार युवकों ने एक 39 वर्षीय डिलीवरी बॉय की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना शनिवार रात की है। आरोपियों में मोनू (19) और लालचंद उर्फ गोलू (20) शामिल हैं, जो उस समय कैब में थे। मृतक का नाम पंकज ठाकुर है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से दोनों आरोपियों को पकड़ा।

हत्या

सड़क किनारे अधमरी हालत में छोड़ गए आरोपी

पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को पंकज अधमरी हालत में रंजीत नगर इलाके के मुख्य बाजार में सड़क किनारे पड़े हुए थे। उनकी स्कूटी बगल में थी। उनके शरीर पर चोट के कई निशान थे। स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दस्तावेजों से उनकी पहचान की। वह एक किराने की दुकान में सहायक का काम करते थे और घर-घर सामान पहुंचाते थे। उनके परिवार में पत्नी और बेटा-बेटी हैं।