दिल्ली: चोरी के शक में युवक को खंभे से बांधकर पीटा गया, मौत
दिल्ली में नंद नगरी के सुंदर नगरी इलाके में एक युवक को चोरी के शक में खंभे से बांधकर इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह इलाके G4 ब्लॉक में घटी है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय इसार के रूप में हुई है। मृतक के पिता अब्दुल वाजिद ने पुलिस में हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
पड़ोसी ने रिक्शे पर पहुंचाया घर, पिता को बताई आपबीती
इसार को सुबह करीब 5:00 बजे कुछ लोगों ने चोरी के शक में पकड़ा और उसे खंभे से बांधकर लाठी-डंडों से खूब पीटा, फिर वहीं छोड़ दिया। इसार के पड़ोसी आमिर उसे रिक्शे पर बैठाकर घर ले आया। जब इसार के पिता घर पहुंचे तो उसने पूरा वाकया बताया। इसार के मुताबिक, हमलावर G4 ब्लॉक में रहते हैं। शाम करीब 7:00 बजे इसार की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के काफी निशान थे।
फलों का ढेला लगाते हैं मृतक के पिता
पुलिस ने बताया कि अब्दुल वाजिद फलों का ढेला लगाते हैं। उनकी 4 बेटियां और 1 बेटा इसार है। इसार भी मजदूरी करता था, जिसकी मौत हो गई है। इसार की मौत के बाद इलाके में भी लोग काफी गुस्से में हैं। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि वह घटना में शामिल लोगों की पहचान करने के बाद उनको पकड़ने की कोशिश में जुटी है।