दिल्ली: युवक ने नगर निगम की स्कूल में घुसकर किया दो छात्राओं का यौन उत्पीड़न
क्या है खबर?
पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित एक स्कूल में एक युवक के जबरन घुसकर दो छात्राओं को यौन उत्पीड़न करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
चौंकाने वाली बात यह रही छात्राओं की शिकायत पर स्कूल प्रशासन ने कार्रवाई करने की जगह छात्राओं को चुप रहने और घटना को भूलने के लिए प्रेरित किया।
घटना के सामने आने के बाद अब दिल्ली महिला आयोग ने नगर निगम आयुक्त और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है।
घटना
30 अप्रैल को हुई थी घटना- पुलिस
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूर्वी नगर निगम द्वारा संचालित पांचवीं कक्षा तक की स्कूल में 30 अप्रैल को प्रार्थना सभा के बाद जब बच्चे कक्षा में बैठे तो एक युवक वहां पहुंच गया और उसने एक छात्रा के कपड़े उतारे और उसके साथ अश्लील बातें की। उसके बाद आरोपी ने दूसरी छात्रा के पास जकर उसके कपड़े उतार दिए।
उन्होंने बताया आरोपी ने कक्षा में खुद के कपड़े भी उतार दिए और सबके सामने पेशाब भी किया।
शिकायत
छात्राओं ने प्रधानाध्यापक से की शिकायत
पुलिस ने बताया कि छात्राओं ने घटना की सूचना कक्षा के अध्यापक और प्रधानाचार्य से भी की थी, लेकिन उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की जगह छात्राओं को चुप रहने तथा घटना को भूल जाने के लिए बोल दिया। इसके बाद छात्राओं ने घर पहुंचकर परिजनों को इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि परिजनों के शिकायत करने के बाद यह घटना सामने आई और पुलिस ने स्कूल पहुंचकर प्रधानाध्यापक से मामले की जानकारी ली।
जानकारी
पुलिस ने POCSO एक्ट में दर्ज किया मामला
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में आरोपी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा छात्रों से पूछताछ कर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।
नोटिस
दिल्ली महिला आयोग ने आयुक्त को भेजा नोटिस
इस मामले की सूचना पर दिल्ली महिला आयोग (DWC) ने नगर निगम आयुक्त और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। इसके अलावा आयुक्त को 48 घंटे में कार्यलय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
DWC ने नोटिस में कहा, "यह एक गंभीर मामला है और इस पर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है। नगर निगम को स्कूल सुरक्षा में चूक के कारणों का विवरण देना होगा।"
अन्य
DWC ने ये भी मांगी है जानकारी
DWC ने नोटिस में नगर निगम आयुक्त से पुलिस में दर्ज कराई गई FIR की प्रति, आरोपी का विवरण, पीड़ित छात्राओं को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने या नहीं करने और POCSO तहत कक्षा अध्यापक तथा प्रधानाध्यापक के खिलाफ की गई कार्रवाई का भी विवरण मांगा है।
DWC ने स्कूल की CCTV फुटेज के साथ-साथ स्कूल में आने वालों पर नजर रखने के लिए प्रावधानों का ब्योरा देने के भी निर्देश दिए हैं।