दिल्ली: VHP की रैली में योगेश्वर आचार्य का भड़काऊ बयान, कहा- हमलावरों का सिर काट दो
दिल्ली में पिछले दिनों हुई एक 25 वर्षीय युवक की हत्या के मामले को लेकर रविवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) की ओर से बुलाई गई रैली में जमकर भड़काऊ बयानबाजी हुई। इसमें वक्ताओं ने मंच से खुलेआम लोगों की अंगुली, हाथ और गला काटने का आह्वान किया। इतना ही एक वक्ता ने तो लोगों से लाइसेंस के साथ या बिना लाइसेंस के बंदूकें रखने का भी आह्वान किया। इसके बाद भी पुलिस ने बयानबाजी रोकने का प्रयास नहीं किया।
युवक की हत्या के विरोध में बुलाई गई थी रैली
पिछले दिनों उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में मनीष कुमार (25) नाम के युवक की हत्या कर दी थी। इसमें आरोपियों का मुस्लिम समुदाय से होना पाया गया है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया। इस घटना के विरोध में VHP ने जीटीबी नगर के रामलीला मैदान में रैली बुलाई थी और इसमें संगठन के कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया था। सभी युवक की हत्या की निंदा करते हुए हमलावरों को सबक सिखाने का आह्वान किया।
जरूरत पड़े तो हमलावरों का गला काट दो- योगेश्वर आचार्य
रैली को संबोधित करते हुए योगेश्वर आचार्य ने कहा, "बड़े दुख का विषय है कि हमारी इतनी संख्या होने के बावजूद हमारे हिंदू भाइयों की निर्मम हत्या हो रही है। यदि हम जागेंगे नहीं तो हमारे साथ ऐसे ही होता रहेगा।" उन्होंने कहा, "ये हमें गिन-गिनकर टारगेट करेंगे। आपसे अनुरोध है कि यदि ऐसे लोग कहीं भी ऊंगली दिखाएं तो उनकी ऊंगली मत काटो, उनका हाथ काट दो और अगर जरूरत पड़े तो गला काटने से पीछे मत हटो।"
"सबक सिखाने का आ गया समय"
योगेश्वर आचार्य ने कहा, "गला कटाने के बाद क्या होगा, ज्यादा से ज्यादा जेल जाओगे। अब इन तत्वों को सबक सिखाने का समय आ गया है। इन्हे चुन-चुन कर मारो।" उन्होंने कहा, "मैं तो करीब दो लाख मुसलमानों के बीच मठ बनाकर रहता हूं और छाती ठोककर रहता हूं। इनसे डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। ये लोग गीदड़ हैं और इनको खदेड़-खदेड़ कर मारोगे तो मेरा विश्वास है कि पूरी दिल्ली खाली हो जाएगी।"
महंत नवल किशोर ने किया हथियार रखने का आह्वान
इसी तरह महंत नवल किशोर ने खुलेआम लोगों से हथियार उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, "बंदूकें हासिल करें। लाइसेंस प्राप्त करें। अगर आपको लाइसेंस नहीं मिलता है, तो चिंता न करें। जो लोग तुम्हें मारने आते हैं, क्या उनके पास लाइसेंस है? तो आपको लाइसेंस की जरूरत क्यों है?" उन्होंने कहा, "यदि हम सब एक साथ आते हैं, तो दिल्ली पुलिस आयुक्त भी हमें चाय की पेशकश करेंगे और हमें वो करने देंगे जो हम चाहते हैं।"
VHP प्रवक्ता ने किया वक्ताओं को बचाव
भड़काऊ भाषण के आरोप के बाद VHP ने सफाई देते हुए वक्ताओं का बचाव किया है। VHP प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि यह भड़काऊ बयान नहीं थे। यह जन आक्रोश रैली थी। संदेश जिहादी तत्वों के प्रति था न कि किसी समुदाय के प्रति। लोग गुस्से में हैं। वक्ताओं का मतलब था कि जरूरत पड़ने पर वो जिहादी तत्वों के खिलाफ आत्मरक्षा में सामने आ सकते हैं। अगर हिंदुओं की हत्याएं नहीं रुकीं तो हिंदू समाज चुप नहीं बैठेगा।