भारी जुर्माने का डर, महिला ने चालान से बचने के लिए दी आत्महत्या की धमकी
क्या है खबर?
नया मोटर वाहन कानून लागू होने के बाद से देशभर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है।
भारी जुर्माने को देखते हुए कई लोग ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से उलझ पड़ते हैं। दिल्ली में तो एक महिला ने जुर्माने से बचने के लिए पुलिस को आत्महत्या करने तक की धमकी दे दी।
इसके बाद पुलिस ने महिला को बिना जुर्माना लगाने जाने दिया। आइये, जानते हैं कि यह पूरा मामला क्या है।
मामला
स्कूटी चलाते समय फोन इस्तेमाल कर रही थी महिला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना शनिवार को दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में हुई।
यहां ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने स्कूटी पर अपने ऑफिस जा रही एक महिला को रोका।
महिला स्कूटी चलाते हुए फोन का इस्तेमाल कर रही थी और उसने गलत तरीके से हेलमेट पहन रखा था।
इतना ही नहीं, स्कूटी की नंबर प्लेट भी टूटी हुई थी। महिला ने पुलिसकर्मियों से चालान नहीं काटने की विनती की और बाद में रोना शुरू कर दिया।
मामला
महिला के पास नहीं था कोई भी दस्तावेज
पुलिस जब उनका चालान काटने की बात पर अड़ी रहे और दस्तावेज दिखाने को कहा तो महिला ने अपना हेलमेट सड़क पर फेंक दिया।
इसके बाद उसने अपनी मां से बात कर कहा कि पुलिस उसका चालान काट रही है। इस दौरान महिला पुलिस से कहती रही कि उसका शरीर कांप रहा है।
बार-बार पुलिस ने जब महिला से दस्तावेज मांगे तो उसने कहा कि उसके पास कोई दस्तावेज नहीं है।
धमकी
पुलिस को दी आत्महत्या करने की धमकी
काफी देर तक बीच सड़क पर यह ड्रामा चलता रहा। चालान को लेकर काफी देर की बहस के बाद महिला ने पुलिसकर्मियों को आत्महत्या करने की धमकी दे डाली।
उसने कहा कि वह फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेगी। अगर ऐसा हुआ तो पुलिस क्या करेगी। मामला बढ़ता देख पुलिसकर्मियों ने आगे से ऐसा न करने की हिदायत देकर उसे बिना चालान किए छोड़ दिया। इसके बाद महिला वहां से चली गई।
पुराना मामला
दिल्ली में ट्रक ड्राइवर पर लगा था दो लाख का जुर्माना
बीते हफ्ते दिल्ली में एक ट्रक ड्राइवर पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगा था।
ड्राइवर के पास ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, फिटनेस सर्टिफिकेट, पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट, परमिट, इंश्योरेंस समेत कोई भी जरूरी दस्तावेज नहीं थे।
इसके अलावा ड्राइवर ने ट्रक में रखे सामान को कवर नहीं किया था। इसलिए उस पर वायु प्रदूषण फैलाने का जुर्माना लगाया गया।
ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के कारण ट्रक ड्राइवर और उसके मालिक पर कुल 2.05 लाख रुपये का जुर्माना लगा था।
जानकारी
एक और ट्रक ड्राइवर पर लगा था 1.41 लाख का जुर्माना
इससे पहले दिल्ली में ही राजस्थान के एक ट्रक मालिक को 1.41 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ा था। ओवरलोडिंग सहित दूसरे नियमों का उल्लंघन करने पर इस ट्रक का चालान किया गया था। नौ सितंबर को यह जुर्माना जमा किया गया।
जुर्माना
नियम तोड़ने पर लग रहा है भारी जुर्माना
नए अधिनियम के तहत ट्रैफिक नियमों को नहीं मानने वाले ड्राइवरों पर भारी-भरकम जुर्माने लग रहे हैं।
ओडिशा में एक ट्रक ड्राइवर का 86,000 रुपये का चालान कटा था। इसके अलावा गुरुग्राम पुलिस ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर का 59,000 रुपये और एक स्कूटी चालक का 23,000 रुपये का चालान काटा था।
बता दें कि एक सितंबर से देश के कई राज्यों में नया कानून लागू हुआ था, जबकि कई राज्यों ने यह कानून लागू करने से इनकार कर दिया।