
दिल्ली: खुद का बच्चा पाने की चाह में महिला ने दी पड़ोसी के बच्चे की बलि
क्या है खबर?
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रोहिणी में अंधविश्वास का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां बच्चे न होने से परेशान एक 25 वर्षीय महिला ने गर्मधारण की चाह में अपने पड़ोसी के तीन वर्षीय बच्चे की बलि दे डाली।
एक तांत्रिक के कहने पर "भगवान को खुश" करने के लिए उसने इस अपराध को अंजाम दिया और बच्चे का शव एक प्लास्टिक बैग में भरकर छत पर फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला
2013 में हुई थी महिला की शादी, नहीं हुआ था कोई बच्चा
आरोपी नीलम गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उसकी 2013 में शादी हुई थी, लेकिन डॉक्टरों को दिखाने के बावजूद वह मां नहीं बन सकी।
उसने कहा कि उस पर बच्चा पैदा करने का बहुत दबाव था और उसके ससुराजन उस पर ताना कसते थे।
इससे तंग आकर चार साल पहले वह उत्तर प्रदेश के हरदोई स्थित अपने गांव के एक तांत्रिक के पास गई जिसने उससे भगवान को खुश करने के लिए एक बच्चे की बलि देने को कहा।
जानकारी
नीलम ने की छत पर खेल रहे पड़ोसी के बच्चे की हत्या
तांत्रिक की बातों में आकर शनिवार को नीलम ने छत पर खेल रहे अपने पड़ोसी के तीन वर्षीय बेटे को पकड़ लिया और उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने बच्चे के शव को एक प्लास्टिक बैग में भरकर एक छत पर फेंक दिया।
जांच
लापता बच्चे के माता-पिता की शिकायत के बाद हुआ मामले का खुलासा
मामले का खुलासा तब हुआ जब काफी देर तक बच्चे के न मिलने पर उसके माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस को अपने तलाशी अभियान में पड़ोस की एक छत पर एक प्लास्टिक बैग दिखा और जब इसकी जांच की गई तो इसमें बच्चे का शव मिला।
बच्चे की गर्दन पर चोट के निशान थे और पुलिस ने प्रथमदृष्टया गला घोंटकर उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई। इसके बाद पीड़िता पिता ने हत्या का मामला दर्ज कराया।
पूछताछ
शुरूआत में पुलिस को गुमराह करती रही नीलम
बच्चे का शव मिलने के बाद पुलिस ने उसके परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों से पूछताछ की और इसमें सामने आया है कि बच्चे को आखिरी बार नीलम के साथ देखा गया था।
जब पुलिस ने नीलम से पूछताछ की तो शुरू में उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में अपना गुनाह कबूल लिया।
डिप्टी पुलिस कमिश्नर (रोहिणी) प्रणव तायल ने नीलम के गुनाम कबूल करने की पुष्टि की।
बयान
रिश्तेदारों और समाज के तानों का सामना कर रही थी महिला- पुलिस
प्रणव तायल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि बच्चा नहीं होने के चलते ससुरालवालों, रिश्तेदारों और समाज के तानों से वह काफी दबाव में थी... खुद का बच्चा पाने की चाह में उसने भगवान को खुश करने लिए पड़ोसी के बच्चे को मार डालने का फैसला किया और शनिवार को उसका कत्ल कर दिया।"
उन्होंने बताया कि आरोपी महिला गृहणी है और उसका पति सब्जियां बेचता हैं।