दिल्ली में 16 घंटे बाधित रहेगी पानी की आपूर्ति, जानिए किन-किन इलाकों में होगी दिक्कत
दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार और बुधवार को 16 घंटे पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने मरम्मत और रखरखाव कार्य के कारण इसे बंद करने की घोषणा की है। जल बोर्ड ने बयान में बताया कि निओथी मोड़ के पास पाइपलाइन में लीकेज की मरम्मत के कारण आपूर्ति रोकी जाएगी। स्थानीय लोगों को मंगलवार को सुबह 10 बजे से बुधवार को सुबह 2 बजे तक जलापूर्ति नहीं मिलेगी। लोगों को पानी की व्यवस्था करनी होगी।
कहां-कहां होगी समस्या?
जल बोर्ड के मुताबिक, प्रभावित इलाकों में वरुण निकेतन, राजा गार्डन, रमेश नगर, ख्याला, रानी बाग, मोती नगर, शांता पुरी, टैगोर गार्डन, तिलक नगर और राजौरी गार्डन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, हरि नगर और आसपास के इलाकों में भी पानी की कमी होने की आशंका है। इन इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं होगा या फिर प्रेशर कम होगा। पिछले महीने भी DJB ने सिविल लाइंस समेत कई इलाकों में आपूर्ति बाधित की थी।
मिल सकेंगे टैंक
जल आपूर्ति में बाधा को देखते हुए DJB ने प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को पानी का भंडारण करने तथा उसका सही से उपयोग करने की सलाह दी है। बोर्ड ने बिजली कटौती के दौरान जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए भी व्यवस्था की है। उसने एक बयान में कहा कि जल बोर्ड की हेल्पलाइन 1916 या केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से संपर्क करने पर पानी के टैंकर उपलब्ध होंगे। उन्होंने लोगों से पानी की बचत करने को कहा है।