Page Loader
दिल्ली में पहली बारिश बनी आफत, सड़कें बनी तालाब और वाहन डूबे
दिल्ली में बारिश से सड़कें हुई जलमग्न (तस्वीर: एक्स/@dtptraffic)

दिल्ली में पहली बारिश बनी आफत, सड़कें बनी तालाब और वाहन डूबे

लेखन गजेंद्र
Jun 28, 2024
09:46 am

क्या है खबर?

दिल्ली में शुक्रवार तड़के हुई भारी बारिश से भले ही लोगों को गर्मी से राहत मिली हो, लेकिन इसने कई परेशानियां भी खड़ी कर दी। बारिश की वजह से कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं, जिसे देखते हुए यातायात पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने को कहा है। बारिश से मिंटो रोड समेत कई अंडरपास में जलभराव होने से कई वाहन डूबे नजर आए। दक्षिण-पूर्व दिल्ली के चितरंजन पार्क में घरों में पानी घुस गया।

बारिश

मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकासी द्वार बंद

दिल्ली यातायात पुलिस ने दिल्ली मेरठ हाईवे, धौला कुआं फ्लाईओवर के पास नारायणा-मोती बाग रोड, आजाद मार्केट अंडरपास पर वीर बंदा बैरागी मार्ग, तिलक ब्रिज, अरबिंदो मार्ग, अणुव्रत मार्ग और एम्स की ओर जाने वाले मार्गों पर वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है। दिल्ली मेट्रो ने बताया कि यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास द्वार बंद किए हैं। साथ ही दिल्ली एरोसिटी मेट्रो स्टेशन से हवाई अड्डे के टर्मिनल 1- तक शटल सेवा निलंबित है।

मानसून

दिल्ली में कितनी हुई बारिश?

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, राजधानी के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने गुरुवार और शुक्रवार को 154 मिमी वर्षा दर्ज की है। बारिश से दिल्ली में तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 2 से 3 दिन में दिल्ली में मानसून पहुंच जाएगा। बता दें कि दिल्ली में बारिश से हवाई अड्डे पर टर्मिनल-1 की छत गिर गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हुई है।

ट्विटर पोस्ट

बारिश से मिंटो रोड पर डूबी कार