दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रही एयर इंडिया की उड़ान में बम की सूचना से हड़कंप
दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रही एयर इंडिया की उड़ान में मंगलवार रात को बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। विमान में 107 यात्री सवार थे। विशाखापत्तनम हवाई अड्डे के निदेशक एस राजा रेड्डी ने बताया कि दिल्ली पुलिस को बम की धमकी वाली कॉल मिली थी, जिसके बाद उन्होंने एयरलाइन तथा विशाखापत्तनम हवाई अड्डे को सतर्क किया था। विमान को सुरक्षित उतारने के बाद गहनता से जांच की गई, जिसमें यह सूचना अफवाह निकली।
आनन-फानन में यात्रियों को नीचे उतारा गया
रेड्डी ने समाचार एजेंसियों को बताया कि विमान को हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारने के बाद तुरंत यात्रियों को उतारा गया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। विमान को हवाई अड्डे के सबसे खाली स्थान पर ले जाकर जांच की गई थी। उन्होंने बताया कि जांच में कुछ भी संदिग्ध न मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली। विशाखापट्टनम से दिल्ली के लिए वापसी की उड़ान शुरू हो गई है और यह बुधवार रात में रवाना होगी।
पहले भी मिल चुकी है धमकियां
यह पहली बार नहीं है, जब उड़ान के दौरान विमान में बम होने की सूचना मिली हो। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। एक मामले में उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक किशोर को हिरासत में लिया गया था, जिसने खेल-खेल में विमान में बम होने की सूचना दी थी। इसके अलावा पिछले कुछ महीनों में स्कूल, हवाई अड्डों, मॉल और अस्पतालों में भी बम होने की फर्जी सूचनाएं ईमेल के जरिए मिल रही हैं।