दिल्ली विश्वविद्यालय के रामलाल आनंद कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी, व्हाट्सऐप पर मिला संदेश
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के रामलाल आनंद कॉलेज को गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह संदेश कॉलेज के एक कर्मचारी को व्हाट्सऐप पर मिला। इंडिया टुडे के मुताबिक, सुबह 9:45 बजे मिले संदेश में कॉलेज में बम धमाका करने की बात कही गई है। कर्मचारी के सूचना देने के बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया। कॉलेज प्रशासन की ओर से दिल्ली पुलिस को सूचना दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर परिसर को खाली कराया।
कॉलेज में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला
बम की सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी एंबुलेंस और बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने कॉलेज की सभी कक्षाओं और कमरों से छात्रों और शिक्षकों को बाहर निकाला। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) रोहित मीणा का कहना है कि कॉलेज परिसर की तलाशी जारी है और अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस ने एहतियात बरतते हुए परिसर में सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं। व्हाट्सऐप पर संदेश भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है।
दिल्ली के कई स्कूलों को मिल चुकी है धमकी
यह पहली बार नहीं है, जब किसी शैक्षणिक संस्थान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई हो। इससे पहले दिल्ली के कई स्कूलों को भी धमकी मिल चुकी है। पिछले दिनों दिल्ली पब्लिक स्कूल की कई शाखाओं को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। कुछ अन्य निजी स्कूलों को भी ईमेल से विस्फोट की धमकी मिली थी। पुलिस की जांच में कुछ स्कूलों में बच्चों की शरारत का पता चला था, जबकि कुछ का पता नहीं चला है।