
दिल्ली में जन्माष्टमी के अवसर पर सड़कों पर दिख सकता है जाम, यातायात दिशानिर्देश जारी
क्या है खबर?
दिल्ली में जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को कई जगह बड़े आयोजन होंगे और शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसके कारण सड़कों पर जाम लग सकता है।
इसे देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। पुलिस ने कई मंदिरों और संभावित जुलूस को देखते हुए संबंधित मार्गों पर पाबंदी लगा दी है।
दिल्ली में बिरला मंदिर समिति की शोभायात्रा शाम को 5 बजे के बाद शुरू हो जाएगी। इस शोभायात्रा में काफी भीड़ उमड़ती है।
दिशानिर्देश
कहां-कहां होंगे आयोजन?
कालीबाड़ी मार्ग पर लक्ष्मी नारायण मंदिर, अमर कॉलोनी और द्वारका सेक्टर-13 में इस्कॉन मंदिर, पंजाबी बाग में जन्माष्टमी पार्क, प्रीत विहार में गुफा मंदिर, छत्तरपुर में शक्तिपीठ और हरि नगर के संतोषी माता मंदिर में आयोजन होगा।
ऐसे में दोपहर 2 बजे से इन मंदिरों से संबंधित रास्तों को बंद किया गया है।
पुलिस ने मंदिर मार्ग, कालीबाड़ी मार्ग, बाबा खड़ग सिंह मार्ग, बंगला साहिब मार्ग, गोलचक्कर बाजार, शहीद भगत सिंह मार्ग, पेशवा मार्ग से न गुजरने को कहा है।
ट्विटर पोस्ट
पुलिस की ओर से जारी दिशानिर्देश
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 25, 2024
A Shobha Yatra will be organised on 25.08.2024 from 6:00 PM onwards. Kindly follow the advisory and plan your journey accordingly.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/NPkko3QY0M