दिल्ली में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना सुविधा केंद्र, होंगे 10 हजार बेड
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में प्रतिदिन रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है। वर्तमान में यहां संक्रमितों की संख्या 44,688 पहुंच गई है और अब तक 1,837 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में दिल्ली सरकार बिगड़ते हालातों पर काबू पाने और बेडों की संख्या बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। इसके लिए दिल्ली सरकार ने राधा स्वामी आध्यात्मिक केंद्र को दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वायरस अस्थाई अस्पताल में परिवर्तित करना शुरू कर दिया है।
फुटबॉल के 22 मैदानों के बराबर है आध्यात्मिक केंद्र का आकार
दिल्ली सरकार जिस राधा स्वामी आध्यात्मिक केंद्र को कोरोना सुविधा केंद्र में बदलने पर काम कर रही है, उसका आकार फुटबॉल के 22 मैदानों के बराबर है। इस सुविधा केंद्र में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए 200 से अधिक हॉल और 10,000 बेड होंगे। ऐसे में यह दुनिया का सबसे बड़ा सुविधा केंद्र होगा। यहां पर एक तरफ डॉक्टरों के रहने की व्यवस्था भी होगी। एक हॉल में 50 मरीजों का इलाज किया जाएगा।
30 जून तक तैयार हो जाएगा केंद्र
HT की रिपोर्ट के अनुसार राज निवास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आध्यात्मिक केंद्र में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और आगामी 30 जून तक इसे कोरोना सुविधा केंद्र के रूप में पूरी तरह से तैयार कर दिया जाएगा। यहां टेंटों के साथ हॉल निर्माण किए जा रहे हैं और सभी जगह रोशनी और पंखों की व्यवस्था भी की जा रही है। मरीजों को गर्मी से बचाने के लिए सभी हॉल में कूलर भी लगाए जाएंगे।
अनिल बैजल ने किया केंद्र का दौरा
बता दें कि राधा स्वामी आध्यात्मिक केंद्र को कोरोना सुविधा केंद्र में बदलने के लिए की जा रही तैयारियों को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने रविवार को वहां दौरा किया और अधिकारियों से सुविधाओं सहित अन्य तकनीकी जानकारी ली।
दिल्ली सरकार ने बनाई एक सप्ताह में 20,000 बेड तैयार करने की योजना
दिल्ली में संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने अगले एक सप्ताह में 20,000 बेड तैयार करने की योजना बनाई है। इसके तहत दिल्ली के 40 छोटे और बड़े होटलों में लगभग 4,000 और 77 बैंक्वेट हॉल में कुल 8,000 बेड और रेलवे के 500 परिवर्तित कोचों में 8,000 बेड तैयार किए जा रहे हैं। इनके तैयार होने के बाद दिल्ली में मरीजों के उपचार के लिए बेडों की कमी नहीं रहेगी और उन्हें पूरा इलाज मिलेगा।
होटलों को इस तरह किया जाएगा भुगतान
दिल्ली सरकार की ओर से पांच सितारा होटलों को एक मरीज के लिए प्रतिदिन 5,000 रुपये और तीन व चार सितारा होटलों को एक मरीज के लिए प्रतिदिन 4,000 रुपये का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा निजी अस्पतालों को चिकित्सा उपकरण मुहैया कराने के लिए प्रतिदिन 5,000 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा सरकार सभी जगहों पर मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति के लिए दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन से भी बात कर रही है।
दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 93 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 1,837 पहुंच गई है। इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 44,688 है। इसके अलावा मंगलवार को दिल्ली में 7,786 लोगों की कोरोना जांच भी कराई गई है।