दिल्ली: मोमोज की चटनी मांगने पर दुकानदार ने ग्राहक पर चाकू से हमला किया
क्या है खबर?
दिल्ली के शाहदरा में मोमोज की चटनी के लिए दुकानदार और ग्राहक के बीच बहस हो गई। बात इतनी बिगड़ गई कि दुकानदार ग्राहक को चाकू मारकर भाग गया।
इंडिया टुडे के मुताबिक, शाहदरा के विश्वास नगर में विकास मोमोज की दुकान चलाता है। बुधवार शाम 8ः00 बजे मोबाइल चार्जर की दुकान चलाने वाला संदीप (34) विकास की दुकान पर मोमोज खाने आया।
इस दौरान संदीप ने विकास से अतिरिक्त चटनी मांगी तो उसने देने से मना कर दिया।
हमला
विकास ने संदीप के चेहरे पर मारा चाकू
चटनी पर दोनों के बीच बहस होने लगी, जो इतनी बढ़ गई कि विकास ने चाकू निकालकर संदीप के चेहरे पर मार दिया। संदीप के चेहरे पर 2 घाव बने हैं।
हमला करने के बाद विकास मौके से फरार हो गया। संदीप ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। संदीप खतरे से बाहर है।
पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और विकास को ढूंढ रही है।
ट्विटर पोस्ट
पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की
दिल्ली मे मोमोज़ की चटनी मांगने को लेकर हो गई चाकूबाजी
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) January 10, 2024
एक व्यक्ति हुआ घायल उपचार के लिए GTV हॉस्पिटल भर्ती कराया गया थाना फ़र्श बाजार इलाके में भीकम सिंह कालोनी, मे हुई है वारदात@DelhiPolice @CPDelhi pic.twitter.com/VT4QcgrRVp