Page Loader
दिल्ली: फ्लाईओवर पर 4 स्कूल बस समेत 7 वाहन आपस में टकराए, 25 बच्चे घायल
मध्य दिल्ली के सलीमगढ़ फ्लाईओवर पर 4 स्कूली बसें वाहनों से भिड़ीं (तस्वीरें: pexels)

दिल्ली: फ्लाईओवर पर 4 स्कूल बस समेत 7 वाहन आपस में टकराए, 25 बच्चे घायल

लेखन गजेंद्र
Jan 30, 2023
05:11 pm

क्या है खबर?

मध्य दिल्ली के सलीमगढ़ फ्लाईओवर पर सोमवार सुबह बच्चों से भरी चार स्कूली बसें तीन अन्य वाहनों से टकरा गईं, जिससे करीब 25 बच्चे घायल हुए। सभी बच्चों को लोक नारायण जयप्रकाश अस्पताल (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सड़क दुर्घटना सुबह 10ः30 बजे से 11ः00 बजे के बीच की है, जब 216 बच्चों से भरी चार स्कूली बसें एक के बाद एक कार, ऑटोरिक्शा और बाइक से टकरा गईं।

हादसा

25 बच्चों के साथ स्कूल कर्मचारी और अन्य भी घायल

दिल्ली पुलिस ने बताया कि हादसे में 25 बच्चों के अलावा तीन स्कूल कर्मचारी और एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। मध्य दिल्ली की पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने बताया कि सुबह करीब 10ः57 बजे पुलिस को हादसे की जानकारी मिली। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि चार बसें और अन्य वाहनों की आपस में टक्कर हुई है। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।