Page Loader
दिल्ली: घर में आग लगने पर 2 बहनों ने खुद को शौचालय में बंद किया, मौत
दिल्ली में मकान में आग लगने से 2 बच्चियों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर: फ्रीपिक)

दिल्ली: घर में आग लगने पर 2 बहनों ने खुद को शौचालय में बंद किया, मौत

लेखन गजेंद्र
Apr 02, 2024
05:42 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के सदर बाजार में मंगलवार दोपहर बाद बड़ी दर्दनाक घटना घटी। यहां एक मकान में आग लगने पर 2 छोटी बहनों ने खुद को शौचालय में बंद कर लिया। उनकी दम घुटने से मौत हो गई। घटना कुरेश नगर इलाके की है। मृतक बच्चियों की पहचान 12 वर्षीय अनाया और 14 वर्षीय गुलशान के रूप में हुई है। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। आग पर काबू पा लिया गया है।

हादसा

घर में भर गया था धुआं

पुलिस ने बताया कि उनको दोपहर बाद मकान नंबर सी-363 में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम को पूरा घर धुएं से भरा मिला। दमकलकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और धुआं भरा होने के कारण मकान में मास्क लगाकर प्रवेश किया तो शौचालय के अंदर दोनों बच्चियों को बेहोश पाया गया। बच्चियों को तुरंत पास के जीवन माला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

जांच

बच्चियों ने बचने के लिए किया था शौचालय का उपयोग

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। दोनों बच्चियां हादसे के समय घर में मौजूद थीं, उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए खुद को शौचालय में बंद कर लिया था। पुलिस ने बताया कि शौचालय में धुआं घुसने से दोनों की मौत हो गई। बच्चियों को शौचालय का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

ट्विटर पोस्ट

आग बुझाने में जुटी दमकल की टीम