दिल्ली की हवा में नहीं हो रहा सुधार, लगातार 10वें दिन 300 पार रहा AQI
दिल्ली की हवा में सुधार नहीं हो रहा है। दिवाली के बाद से लगातार 10वें दिन भी शहर में धुंध की मोटी चादर छाई रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने रविवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 335 दर्ज किया, जिसे "बहुत खराब" श्रेणी में माना जाता है। इसी तरह आनंद विहार और न्यू मोती बाग सहित राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में आज AQI का स्तर 319 और 394 के बीच दर्ज किया गया है।
कहां पर कितना दर्ज किया गया AQI?
SAFAR इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, आनंद विहार में AQI 351, बवाना में 383, CRRI मथुरा रोड पर 323, द्वारका सेक्टर 8 में 341, IGI हवाई अड्डे पर 326, ITO में 328, लोधी रोड में 319, मुंडका में 358, नजफगढ़ में 341, न्यू मोती बाग में 394, ओखला फेज-2 में 339, आरके पुरम में 368 और वजीरपुर में 366 दर्ज किया गया। बढ़े AQI के कारण इंडिया गेट के पास का इलाका धुंध से ढका हुआ नजर आ रहा है।
खराब वायु गुणवत्ता से लोगों स्वास्थ्य पर पड़ रहा बुरा असर
दिल्ली में वायु प्रदूषण का असर लोगों को स्वास्थ्य पर नजर आ रहा है। डॉक्टरों ने कहा कि ऐसे लोगों में भी श्वसन संबंधी समस्याएं बढ़ रही है, जिन्हें पहले कोई बीमारी नहीं थी। अपोलो अस्पताल के डॉ निखिल मोदी ने बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल बंद करने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि व्यस्क मास्क पहनकर खुद को सुरक्षित रख सकते हैं, लेकिन बच्चे आमतौर पर इन उपायों को प्रभावी ढंग से लागू नहीं कर पाते हैं।