दिल्ली: पीने के लिए पानी न देने पर रूम पार्टनर की हत्या
दिल्ली के निहाल विहार में हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां पीने का पानी न देने पर 3 रूम पार्टनर के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें एक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी रचित के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना के बाद फरार रचित के रूम पार्टनर अभयकांत मिश्रा और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। मिश्रा भी हरदोई का रहने वाला है। सभी एक ही रूम में रह रहे थे।
किस बात को लेकर हुआ झगड़ा?
पुलिस ने बताया की तीनों इलाके में स्थित ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी में काम करते हैं। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 10 जनवरी को रचित के साथ दोनों बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान अभय ने रचित से पीने के लिए पानी मांगा, लेकिन रचित ने मना कर दिया। इस दौरान अभय और नाबालिग ने मिलकर रचित का गला घोंट दिया और शव को रस्सी के सहारे पंखे से लटका दिया।
आरोपियों ने हत्या को आत्महत्या का रूप दिया
पुलिस ने बताया कि उनको 11 जनवरी को इलाके में युवक की खुदकुशी की जानकारी मिली थी। मौके पर शव छत के पंखे की रॉड से लटका मिला। पुलिस को छत की ऊंचाई और आसपास स्टूल न होने से मामला गड़बड़ लगा। उन्होंने शव उतरवाकर देखा तो उसके गले में निशान पड़े थे। इस दौरान मकान मालिक ने बताया कि रचित के साथ रहने वाले 2 रूम पार्टनर गायब हैं। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दोनों को पकड़ा।