LOADING...
दिल्ली में साकेत कोर्ट की लॉकअप में कैदियों के बीच झगड़ा, गला दबाकर 1 की हत्या
दिल्ली की साकेत कोर्ट में एक कैदी की हत्या

दिल्ली में साकेत कोर्ट की लॉकअप में कैदियों के बीच झगड़ा, गला दबाकर 1 की हत्या

लेखन गजेंद्र
Jun 05, 2025
04:21 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के साकेत कोर्ट में पेशी पर लाए गए कैदियों के बीच गुरुवार को झगड़ा हो गया, जिसमें एक कैदी की हत्या कर दी गई। यह घटना उस समय हुई, जब कैदियों को तिहाड़ की 8 नंबर जेल से कोर्ट की कार्यवाही के लिए साकेत लाया गया था। तभी आपसी रंजिश को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। मृतक कैदी अमन है, जो गोविंदपुरी का रहने वाला है। उसकी हत्या का आरोप लॉकअप में बंद 2 अन्य कैदियों पर लगा है।

हत्या

गले को पैर से दबाकर मारा

पुलिस का कहना है कि सुबह सुनवाई से पहले कैदी जितेंद्र और जयदेव की अमन की किसी बात को लेकर झड़प हो गई और खूब मारपीट हुई। तभी दोनों ने मिलकर अमन को पस्त कर दिया और उसके गले को पैर से दबा दिया। अमन के बेहोश होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। तीनों तिहाड़ में जेल नंबर 8 में ही बंद थे।

जांच

अमन ने पिछले साल जितेंद्र के भाई को मारा था

पुलिस का कहना है कि अमन और जितेंद्र के बीच पुरानी दुश्मनी है। दोनों के बीच पिछले साल 2024 में किसी बात को लेकर काफी मारपीट हुई थी। तभी अमन ने जितेंद्र और उसके भाई पर कथित तौर पर चाकू से हमला किया था, जिससे उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई थी। झगड़े को लेकर दोनों को गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि जितेंद्र अमन को मारकर की साजिश रच रहा था।