दिल्ली: नए साल की पूर्व संध्या पर 10,000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, नशेड़ी वाहन चालकों पर नजर
दिल्ली में 31 दिसंबर की रात नए साल की पूर्व संध्या पर किसी भी अनहोनी से बचने और जश्न को सुरक्षित बनाने के लिए दिल्ली पुलिस पूरी तरह तैयार है। इस मौके पर दिल्ली की यातायात पुलिस समेत 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों का बल दिल्ली भर में तैनात रहेगा। पुलिसकर्मी नियमों का उल्लंघन करने वालों से निपटेंगे और सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। सबसे अधिक शहर के पड़ोसी राज्यों से आने वाले लोगों पर रहेगी।
सीमाओं पर तैनात रहेगी पुलिस
बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के संभावित उपद्रव को रोकने के लिए हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के साथ दिल्ली की सीमाओं पर अतिरिक्त बैरिकेड्स, पिकेट और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात रहेंगे। सड़क पर मोटरसाइकिल स्टंट और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों से निपटने के लिए यातायात प्रबंधन में एक अतिरिक्त बल तैनात जाएगा, जो कनॉट प्लेस, हौज खास और शॉपिंग मॉल जैसे जगहों पर रहेंगे। बस स्टैंड, होटल और रेलवे स्टेशन पर अचानक जांच की जाएगी।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अतिरिक्त नजर
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मॉल, पार्टी हब और इंडिया गेट जैसे लोकप्रिय क्षेत्रों के पास अतिरिक्त पुलिस चौकियां लगाई जाएंगी। सबसे अधिक नजर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर रहेगी। बार, रेस्टोरेंट और होटलों के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि निर्धारित स्थानों के अलावा बीच सड़क पर हुड़दंग मचाने या फिर सड़कों पर वाहनों से स्टंट दिखाने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
1 जनवरी, 2024 को हुई थी दिल्ली में बड़ी घटना
1 जनवरी, 2024 को दिल्ली के अमन विहार की रहने वाली 20 वर्षीय अंजलि 1 जनवरी की सुबह अंधेरे में अपनी दोस्त निधि के साथ स्कूटी से वापस लौट रही थी, तभी सुल्तानपुरी में एक कार ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर में निधि अलग गिर गई, लेकिन अंजलि का पैर गाड़ी में ही फंस गया और कार सवार उसे 13 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए। इस घटना ने पुलिस की तैयारियों के दावों की पोल खोल दी थी।