दिल्ली पुलिस का हुड़दंगियों के लिए इंतजाम, वीआईपी लाउंज में पार्टी; लाल-नीली बत्ती परिवहन सेवा मुफ्त
क्या है खबर?
सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की रोचक सलाह जारी करने वाली दिल्ली पुलिस इस बार अपने एक खास सलाह के लिए चर्चा में है।
दरअसल, पुलिस ने दिल्ली में 31 दिसंबर की रात नए साल की पूर्व संध्या पर नशे में वाहन चलाने वाले और सड़क पर हुड़दंग मचाने वालों के लिए एक्स पर सलाह जारी की है।
पुलिस ने हड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई को रोचक तरीके से "सेल ब्लॉक पार्टी" नाम दिया है।
सलाह
क्या है दिल्ली पुलिस की सलाह?
दिल्ली पुलिस ने नए साल की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "हुड़ंदग मचाने वालों के लिए हम सेल ब्लॉक पार्टी आयोजित कर रहे हैं। इसमें ब्रेथ एनालाइजर की प्रस्तुति होगी। साथ में वीआईपी लाउंज होगा, जिसमें बैठने के लिए ठंडी जेल में आरामदायक जगह होगी। परिवहन के लिए नीली और लाल बत्ती वाली एसयूवी होगी। साथ ही सिनेमटोग्राफी के लिए स्पीड कैमरा होगा। किसी को पार्टी की जरूरत हो तो 112 पर कॉल करे। पार्टी का स्थान नजदीकी पुलिस स्टेशन होगा।"
ट्विटर पोस्ट
दिल्ली पुलिस की रोचक सलाह
Who needs a countdown when you can count down the days until your release.#HappyNewYear2025#DelhiPoliceCares pic.twitter.com/Omfq4Y0Fjk
— Delhi Police (@DelhiPolice) December 30, 2024
सख्ती
पहले भी ऐसे रोचक सलाह जारी कर चुकी है दिल्ली पुलिस
यह पहली बार नहीं है, जब दिल्ली पुलिस ने इस तरह की कोई रोचक सलाह किसी अवसर को ध्यान में रखकर जारी की हो।
इससे पहले होली और दिवाली पर भी हुड़दंगियों के लिए ऐसी सलाह जारी की जा चुकी है। दिल्ली मेट्रो भी अपनी रोचक सलाह को लेकर काफी चर्चा में रहती है।
बता दें कि 31 दिसंबर के लिए दिल्ली में पुलिस काफी सतर्क रहेगी। 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।