दिल्ली में नए साल की पूर्व संध्या पर रहेंगी कुछ जरूरी पाबंदियां, चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस
क्या है खबर?
दिल्ली में 31 दिसंबर की रात नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाली भीड़ की संभावना को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने जरूरी सलाह जारी की है।
कनॉट प्लेस, हौज खास और इंडिया गेट जैसे स्थानों पर पुलिस की भारी टीम मौजूद रहेगी। करीब 10,000 पुलिसकर्मियों ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। यातायात मार्गों में भी परिवर्तन रहेगा।
दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक स्टेशन से रात 9 बजे के बाद निकलने पर पाबंदी थी, इसे अब हटा लिया गया है।
नियम
वाहनों के लिए विशेष सलाह जारी
31 दिसंबर की रात 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस और उसके आसपास यातायात नियंत्रित कर दिया जाएगा, जो जश्न चलने तक लागू रहेगा।
किसी भी वाहन को मंडी हाउस, बंगाली मार्केट और अन्य प्रमुख चौराहों से कनॉट प्लेस क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।
इस क्षेत्र में केवल वैध पास वाले वाहन कनॉट प्लेस के आंतरिक, बाहरी और मध्य सर्किल में वाहन प्रवेश कर सकेंगे।
पार्किंग सीमित रहेगी, जो पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगी।
पाबंदी
राजीव चौक स्टेशन को लेकर आदेश रद्द किया गया
पहले दिल्ली मेट्रो ने आदेश जारी किया था कि 31 दिसंबर को मेट्रो से कनॉट प्लेस पहुंचने वालों को रात 9 बजे के बाद राजीव चौक स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, अब आदेश रद्द हो गया है।
अब आदेश है कि 31 दिसंबर को मेट्रो चलने तक स्टेशन खुला रहेगा। सिर्फ गेट नंबर 5-6 बंद रहेंगे।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले लोहिया पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग और रानी झांसी रोड का इस्तेमाल कर सकेंगे।
तैनाती
पुलिस की रहेगी नजर
दिल्ली में 10,000 पुलिसकर्मियों में सिर्फ 2,500 से अधिक पुलिसकर्मी यातायात पर नजर रखेंगे। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर नजर रखने के लिए 250 टीमें अलग से बनाई गई हैं।
11 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) कंपनियों और 40 मोटरसाइकिल गश्ती दलों के साथ-साथ इतनी ही संख्या में पैदल गश्ती दल भी सेवा में रहेंगे।
सड़कों पर वाहनों से स्टंट करने वालों के लिए CCTV कैमरे से नजर रखी जाएगी।
ट्विटर पोस्ट
यातायात दिशानिर्देश
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) December 29, 2024
Special traffic arrangements have been made in Connaught Place and India Gate areas for the New Year Eve celebrations.
Kindly follow the advisory#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/GKEfcsa3p3
सख्ती
बेंगलुरु और हैदराबाद में भी सख्ती
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु और तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भी नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न को लेकर सख्ती की जाएगी।
बेंगलुरु में जश्न के लिए रात 1 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद इलाके में कर्फ्यू जैसे हालात होंगे और लोगों को घर वापस जाने को कहा जाएगा।
हैदराबाद में भी पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। हुड़दंग मचाने वाले और स्टंट करने वालों से निपटने के लिए पुलिस सड़क पर गश्त करेगी।