दिल्ली के स्कूलों में बम विस्फोट की धमकी देने वाला निकला 12वीं का छात्र
क्या है खबर?
दिल्ली के सैंकड़ों स्कूलों में ईमेल भेजकर बम विस्फोट की धमकी देने वाले मामले को दिल्ली पुलिस ने सुलझा लिया है।
पुलिस ने मामले में 12वीं के एक छात्र को पकड़ा है। नाबालिग छात्र ने करीब 6 बार ईमेल किया है।
छात्र ने न सिर्फ अपने बल्कि अन्य स्कूलों को भी ईमेल भेजा, ताकि किसी को शक न हो। छात्र ने एक बार में 23 स्कूलों को भी ईमेल भेजे थे।
पुलिस छात्र से पूछताछ कर रही है।
जांच
परीक्षा के डर से दी धमकी
पुलिस का कहना है कि छात्र ने पूछताछ में बताया कि वह परीक्षा के डर से धमकी दे रहा था, जिससे स्कूल बंद हो रहे थे और छुट्टी कर दी जाती थी।
बताया जा रहा है कि छात्र ने अधिकतर ईमेल परीक्षा तिथियों के आसपास ही किए हैं। छात्र ने एक अलग फर्जी ईमेल बनाई थी।
पुलिस ने स्कूलों को धमकी के साथ उनसे 30,000 डॉलर और अन्य फिरौती मांगने वाली ईमेल से जुड़ी जानकारी नहीं दी है।
धमकी
पिछले साल मिली कई धमकियां
पिछले साल दिल्ली में 300 से अधिक स्कूलों को धमकियां मिली। दिसंबर में अकेले 100 स्कूलों को ईमेल से धमकी दी गई।
8 दिसंबर को 44 स्कूलों को ईमेल भेजकर धमकी दी गई और 30,000 अमेरिकी डॉलर मांगे गए थे। इसके बाद 13 दिसंबर को 16 स्कूलों को धमकी मिली। फिर 16 दिसंबर को 20 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
दिल्ली के रोहिणी इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) स्कूल के पास धमाका भी हुआ।