जहांगीरपुरी हिंसा: शांति कायम करने के लिए जिसे साथ लेकर घूमी पुलिस, वहीं निकला आरोपी
पिछले महीने हनुमान जयंती के मौके पर जहांगीरपुरी में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है। दरअसल, दिल्ली पुलिस जिस व्यक्ति को साथ लेकर इलाके में अमन कायम करने के लिए घूम रही थी, उसी शख्स का नाम हिंसा के मुख्य साजिशकर्ताओं में आया है। इस आरोपी का नाम तबरेज खान बताया जा रहा है, जिन्हें शनिवार को तीन अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया गया।
जहांगीरपुरी में क्या हुआ था?
उत्तर-पश्चिम दिल्ली स्थित जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हो गई थी। शोभायात्रा वालों का कहना है कि मुस्लिम इलाके से निकलने पर उन पर पत्थर फेंके गए, जिसके बाद ये हिंसा हुई। वहीं मुस्लिमों का कहना है कि शोभायात्रा में शामिल लोगों ने मस्जिद पर भगवा झंडा फहराने की कोशिश की। हिंसा में लगभग 10-12 लोग घायल हुए जिनमें आठ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
पथराव के बाद पुलिसकर्मियों के साथ घूमता रहा आरोपी
हिंदुस्तान ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि तबरेज कथित तौर पर पथराव के बाद इलाके में गश्त कर रहे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घूमते रहे ताकि किसी को हिंसा में उनका हाथ होने का शक न हो। इसके बाद वे कई अन्य मौकों पर भी पुलिस अधिकरियों के आसपास दिखाई दिए थे। बताया जा रहा है कि पुलिस से अनुमति लेकर इलाके में निकाली गई तिरंगा यात्रा की आयोजन भी तबरेज ने किया था।
चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे तबरेज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले तबरेज AIMIM के सदस्य थे, लेकिन बाद में वो कांग्रेस में शामिल हो गए थे। फिलहाल वो नगर निगम के चुनावों में उतरने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जहांगीरपुरी में हुई पत्थरबाजी के पीछे तबरेज का हाथ है, लेकिन खुद को बचाने के लिए वो पुलिस अधिकारियों के बीच छिपते रहे। हिंसा के कई वीडियो में उनकी मौजूदगी बताई जा रही है।
जहांगीरपुरी हिंसा में अब तक 36 लोग गिरफ्तार
दिल्ली दंगों में भी तबरेज का नाम सामने आया था। उन पर जाफराबाद में भीड़ इकट्ठी करने का आरोप है। हालांकि, बाद में पुलिस ने जांच के दौरान केस को मजबूत बनाने के लिए उन्हें गवाह बना लिया था। वहीं जहांगीरपुरी हिंसा की बात करें तो अब तक इस मामले में तीन नाबालिगों समेत कुल 36 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। CCTV फुटेज और वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है।
पुलिस को कोर्ट से फटकार
रोहिणी अदालत ने जहांगीरपुरी में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि बिना इजाजत के लिए निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा को रोकने में दिल्ली पुलिस बुरी तरह असफल साबित हुई। कोर्ट ने कहा कि पुलिसकर्मी बिना मंजूरी वाली इस शोभायात्रा के साथ चल रहे थे। अगर इस मामले में कहीं से भी उनकी भूमिका पाई जाती है तो इसकी जांच की जानी चाहिए।