Page Loader
दिल्ली: स्पाइडर-मैन की पोशाक पहने कार के बोनट पर बैठकर घूम रहा था युवक, कटा चालान
दिल्ली में स्पाइडमैन की पोशाक पहनकर ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले को पकड़ा गया (तस्वीर: एक्स/@manaman_chhina)

दिल्ली: स्पाइडर-मैन की पोशाक पहने कार के बोनट पर बैठकर घूम रहा था युवक, कटा चालान

लेखन गजेंद्र
Jul 24, 2024
04:46 pm

क्या है खबर?

दिल्ली से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक युवक स्पाइडर-मैन की पोशाक पहनकर यातायात नियमों का उल्लंघन करता दिखा है। वीडियो द्वारका इलाके का बताया जा रहा है। इसमें दिख रहा है कि व्यक्ति स्पाइडर-मैन की पोशाक पहनकर बोनट पर बैठा हुआ है और कार तेज रफ्तार में चल रही है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने दिल्ली पुलिस से इसकी शिकायत की थी और कार्रवाई की मांग की थी।

कार्यवाही

दिल्ली पुलिस ने 26,000 रुपये का चालान किया

दिल्ली पुलिस ने बताया कि स्पाइडर-मैन की पोशाक पहने युवक की पहचान नजफगढ़ में रहने वाले आदित्य (20) के रूप में हुई और वाहन चालक की पहचान महावीर एन्क्लेव में रहने वाले गौरव सिंह (19) हैं। पुलिस ने बताया कि वाहन के मालिक और चालक पर खतरनाक ड्राइविंग, प्रदूषण प्रमाण पत्र के बिना ड्राइविंग और सीटबेल्ट न पहनने के लिए मुकदमा चलाया गया है। इसके तहत अधिकतम 26,000 रुपये जुर्माना लगा है। इसमें कारावास की सजा भी हो सकती है।

ट्विटर पोस्ट

इसी वीडियो पर हुई कार्रवाई