LOADING...
दिल्ली पुलिस ने साइबर अपराध पर जारी की शॉर्ट विज्ञापन फिल्में, लोगों को किया आगाह
दिल्ली पुलिस ने साइबर अपराध पर शॉर्ट फिल्म विज्ञापन जारी कर सावधान किया (तस्वीर: pixabay)

दिल्ली पुलिस ने साइबर अपराध पर जारी की शॉर्ट विज्ञापन फिल्में, लोगों को किया आगाह

लेखन गजेंद्र
Mar 31, 2023
06:30 pm

क्या है खबर?

बढ़ते साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर तीन शॉर्ट विज्ञापन फिल्म जारी किए हैं। इनको यूट्यूब और ट्विटर पर देखा जा सकता है। विज्ञापनों को कहानी के साथ फिल्माया गया है और साइबर अपराध से बचने का संदेश दिया गया है। फिल्मों में छोटे और बड़े पर्दे पर काम कर चुके कलाकारों ने अभिनय किया है। दिल्ली पुलिस साइबर हेल्पलाइन 1930 और पोर्टल भी काफी पहले जारी कर चुकी है।

पहल

डेढ़ से दो मिनट के हैं विज्ञापन वीडियो

दिल्ली पुलिस के विज्ञापन डेढ़ से दो मिनट के हैं। इसमें पुलिस ने 'मूर्ख नहीं हंसमुख बनो' और 'फूल नहीं कूल बनो' टैगलाइन दिया है। पहले विज्ञापन में शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान अज्ञात वेबसाइट से सावधान किया गया है। दूसरे विज्ञापन में किसी भी मोबाइल ऐप्लीकेशन को अपनी लोकेशन, नंबर और फोटो गैलरी की परमिशन देने से सावधान किया गया है, वहीं तीसरे विज्ञापन में बैंकों या किसी विभाग की ओर से आने वाली फर्जी कॉल से सचेत किया है।

ट्विटर पोस्ट

साइबर अपराध से सावधान करता दिल्ली पुलिस का विज्ञापन