
अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध के दामों में की बढ़ोतरी
क्या है खबर?
चुनाव खत्म होते ही लोगों को महंगाई का झटका लगा है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं।
मदर डेयरी ने प्रति लीटर 2 रुपये की बढ़ोतरी की है, जो 3 जून सोमवार से दिल्ली-NCR के सभी बाजारों में बढ़ी हुई कीमत पर दूध मिलेगा।
बढ़े दाम सभी प्रकार के दूध पर लागू होंगे। एक दिन पहले अमूल ने दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए हैं।
महंगाई
किस दाम पर मिलेगा दूध?
मदर डेयरी कंपनी ने बताया कि 15 महीनों में लागत बढ़ने की वजह से दूध के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है, लागत बढ़ने से उद्योग प्रभावित था।
दिल्ली-NCR में अब मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 68 रुपये, टोंड दूध 56 रुपये और डबल टोंड दूध 50 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा।
भैंस के दूध की कीमत 72 रुपये और गाय के दूध की कीमत 58 रुपये होगी। टोकन वाला दूध 54 रुपये प्रति लीटर होगा।
ट्विटर पोस्ट
देखिए, नई कीमत की सूची
Mother Dairy has increased prices of fresh pouch milk (All variants) by Rs 2 per litre, effective from June 3: Mother Dairy pic.twitter.com/zUnftxsG7d
— ANI (@ANI) June 3, 2024
जानकारी
2022 में 5 बार बढ़ाए गए थे दाम
मदर डेयरी ने 2022 में दूध की कीमतों में 5 बार वृद्धि की थी और अमूल ने 3 बार दूध के दाम बढ़ाए थे। मदर डेयरी दिल्ली-NCR में दूध आपूर्ति करने वाली बड़ी कंपनी है। कंपनी यहां 30 लाख लीटर प्रति दिन दूध बेचती है।