
दिल्ली मेट्रो ने किराए में की बढ़ोतरी, अब देना होगा इतना किराया
क्या है खबर?
दिल्ली मेट्रो ने आज (25 अगस्त) से किराए में बढ़ोतरी की है। नए किराया स्लैब के मुताबिक, सबसे लंबी दूरी की यात्रा का किराया अब 64 रुपये हो गया है, जो पहले से 4 रुपये अधिक है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि यह संशोधन सोमवार से लागू किया गया है। DMRC का कहना है कि यह बढ़ोतरी मामूली है और यात्रियों को दूरी के हिसाब से ही किराया देना होगा।
किराया
कितनी दूरी पर कितना किराया?
DMRC के अनुसार, 0-2 किलोमीटर की दूरी पर किराया पहले जैसा 11 रुपये ही रहेगा। 2-5 किलोमीटर तक 21 रुपये लगेगा, जबकि रविवार और अवकाश पर यह 11 रुपये होगा। 5-12 किलोमीटर पर 32 रुपये और छुट्टियों में 21 रुपये, वहीं 12-21 किलोमीटर पर 43 रुपये और छुट्टियों में 32 रुपये लिया जाएगा। 21 से 32 किलोमीटर का किराया 54 रुपये और छुट्टियों पर 43 रुपये होगा। 32 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करने पर 64 रुपये देना होगा।
असर
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर असर
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (AEL) के किराए में भी बदलाव किया गया है। यहां दूरी के हिसाब से 1 रुपये से 5 रुपये तक की बढ़ोतरी लागू की गई है। DMRC ने कहा है कि यह बढ़ोतरी न्यूनतम रखी गई है, ताकि यात्रियों को अधिक बोझ महसूस न हो। इस लाइन का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को अब दूरी के आधार पर पहले से थोड़ा ज्यादा किराया देना पड़ेगा, लेकिन इसे संतुलित करने के लिए छुट्टियों पर छूट जारी रहेगी।
प्रतिक्रिया
यात्रियों की सोशल मीडिया प्रतिक्रिया
किराया बढ़ोतरी के बाद यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी। कुछ लोगों ने कहा कि किराया बढ़ाना ठीक है, लेकिन सेवाओं में भी सुधार होना चाहिए। एक यूजर ने येलो लाइन की सेवाओं को बेहतर करने की अपील की, तो दूसरे ने रेड लाइन पर ट्रेन की आवृत्ति बढ़ाने की मांग की। ग्रीन लाइन के यात्रियों ने कोच संख्या 4 से बढ़ाकर 6 करने की आवश्यकता बताई। यात्रियों का कहना है कि सुविधा और किराया संतुलित रहना चाहिए।