
दिल्ली: लाजपत नगर में बच्चों के नेत्र अस्पताल में लगी भीषण आग, 12 दमकल पहुंची
क्या है खबर?
दिल्ली के एक अस्पताल में सोमवार सुबह आग लगने की खबर सामने आई है। आग दक्षिणी इलाके में स्थित बच्चों के नेत्र अस्पताल में सुबह लगी।
लाजपत नगर इलाके में स्थित आई7 नाम के अस्पताल में आग लगने की सूचना पर अग्निशमन विभाग ने दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर भेजी हैं।
हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।
हादसा
आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं
आग सुबह 10:30 बजे लगी थी, लेकिन इस पर एक घंटे बाद भी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। आग लगने के कारणों की जानकारी सामने नहीं आई है।
हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें आग की भयानक लपटें अस्पताल के बाहर निकलते दिख रही हैं।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी का कहना है कि आग से इमारत में काफी नुकसान हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।
ट्विटर पोस्ट
अस्पताल में लगी आग
दिल्ली के लाजपत नगर इलाके के Eye 7 हॉस्पिटल में आग। pic.twitter.com/e0idAm0Unu
— Sonu Kumar (@Sonu_indiatv) June 5, 2024