दिल्ली: वजीरपुर औद्योगिक इलाके की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आसपास की इमारतें खाली कराई गई
क्या है खबर?
दिल्ली के वजीरपुर औद्योगिक इलाके में स्थित एक कॉस्मेटिक और सॉल्वेंट फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह आग लग गई। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें आग का गुबार दूर तक उठता दिख रहा है। मौके पर दमकमकर्मी आग को बुझाने की कोशिश में जुटे हैं।
भीषण आग को देखते हुए आसपास की अन्य फैक्ट्रियों को भी खाली करा लिया गया है। अभी नुकसान का आंकलन नहीं है।
हादसा
मौके पर दमकल की 25 गाड़ियां, आग बुझाने में करनी पड़ रही मशक्कत
जानकारी के मुताबिक, औद्योगिक इलाके में आग बुझाने के लिए दमकल की कम से कम 25 गाड़ियों को भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
कुछ दिन पहले भी इस इलाके में एक अन्य फैक्ट्री में भी आग लग गई थी, जिसे बुझाने के लिए 12 गाड़ियां मौके पह पहुंची थीं।
बता दें कि शुक्रवार तड़के कानपुर के बासमंडी में भीषण आग लगने से 500 दुकानें जल गई हैं।
ट्विटर पोस्ट
वजीरपुर इलाके में उठता धुएं का गुबार
A major fire has broken out in a factory in Wazirpur area of North West Delhi
— Atulkrishan (@iAtulKrishan) March 31, 2023
25 fire tenders have been sent to the spot pic.twitter.com/NKPbhmha5r