
दिल्ली के 10 स्कूलों और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी
क्या है खबर?
दिल्ली के स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर रोक नहीं लग पा रही है। बुधवार को एक बार फिर 10 स्कूलों को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। बुधवार को द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल, हौज खास स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोदी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय समेत 10 स्कूलों को धमकी मिली है। मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है।
धमकी
स्कूल परिसर को खाली कराया गया
दिल्ली पुलिस को सूचना मिलते ही उसने डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ते के साथ स्कूलों में पहुंचकर जांच शुरू की। अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। एहतियात के तौर पर सभी स्कूलों के परिसरों को खाली करा लिया गया है, जबकि कुछ स्कूलों से बच्चों को घर वापस भेजा गया है। स्कूलों को धमकी भरा ईमेल सुबह 5 बजे से साढ़े 6 बजे के बीच मिला है।
जांच
लगातार तीसरे दिन मिली धमकी
दिल्ली के स्कूलों को धमकी मिलने का सिलसिला वैसे तो पिछले साल से चल रहा है, लेकिन बुधवार को यह लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। इससे पहले सोमवार और मंगलवार को भी कुछ स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस अभी तक ईमेल भेजने वाले का पता नहीं लगा सकी है। गुजरात के वडोदरा, महाराष्ट्र की मुंबई और तेलंगाना के हैदराबाद में भी धमकियां दी जा रही हैं।