Page Loader
दिल्ली: इलाज के खर्च से परेशान था युवक, होटल में कमरा बुक करके की आत्महत्या
दिल्ली में इलाज के खर्च से परेशान होकर एक युवक ने होटल में जान दी (तस्वीर: unsplash)

दिल्ली: इलाज के खर्च से परेशान था युवक, होटल में कमरा बुक करके की आत्महत्या

लेखन गजेंद्र
Mar 22, 2023
01:46 pm

क्या है खबर?

उत्तरी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक 24 वर्षीय युवक नितेश ने इलाज के खर्च से परेशान होकर जान दे दी। युवक ने आत्महत्या के लिए होटल का कमरा बुक कराया था। नितेश ने ऑक्सीजन के अत्यधिक सेवन करके जान दी। उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें अपनी बीमारी का जिक्र किया है। पुलिस ने बताया, युवक का चेहरा प्लास्टिक की थैली से ढका था। यह थैली से ट्यूब के जरिए एक छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर से जुड़ी थी।

आत्महत्या

युवक नहीं चाहता था कि उसके माता-पिता बीमारी पर ज्यादा खर्च करें

पुलिस के मुताबिक, नितेश ने सुसाइड नोट में अपनी लंबी बीमारी और इलाज के खर्चे से परेशानी का जिक्र किया है। वह नहीं चाहता था कि माता-पिता उसकी बीमारी पर पैसा खर्च करें। नितेश ने आत्महत्या से पहले कई वीडियो देखे और तरीके जानने की कोशिश की। मंगलवार को होटल में वह अपने साथ एक छोटा बैग ले गया। जानकारों के मुताबिक, ऑक्सीजन अधिक मात्रा में लेने पर हृदय गति खतरनाक रूप से निम्न स्तर तक धीमी हो सकती है।