
शख्स ने 100 नंबर पर कॉल कर दी प्रधानमंत्री मोदी को बम से उड़ाने की धमकी
क्या है खबर?
दिल्ली में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें मकान मालिक से झगड़ा होने पर किरायेदार ने पुलिस को फोेन कर प्रधानमंत्री मोदी को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली।
धमकी के बाद दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने जल्दी से कॉल ट्रेस की और आरोपी को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद धमकी देने का अजीबोगरीब कारण सामने आया।
आइए आपको इस चौंकाने वाले मामले के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
कारण
मकान मालिक से हुआ था झगड़ा
दिल्ली के बुराड़ी निवासी सतीश के मकान में अरुण नाम का व्यक्ति रहता है। पेशे से मजदूर अरुण रविवार रात को नशे की हालत में अपने कमरे पर आया।
इसी दौरान उसका मकान मालिक सतीश से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। उसकी बदतमीजी से नाराज सतीश ने गुस्से में उसे 1-2 थप्पड़ भी जड़ दिए।
सतीश तो उसी समय वहां से चला गया, लेकिन अरुण को मकान मालिक का थप्पड़ मारना नागवार गुजरा।
प्रधानमंत्री मोदी
आपातकाली 100 नंबर पर फोन करके दी प्रधानमंत्री को उड़ाने की धमकी
अरुण अपना गुस्सा सतीश पर तो नहीं उतार पाया, लेकिन इसके बाद उसने आपातकालीन 100 नंबर पर फोन कर दिया और पुलिस के साथ बदतमीजी करने लगा।
वह यहीं नहीं रूका और उसने प्रधानमंत्री मोदी को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली।
उसका यह कहना था कि पुलिस हरकत में आ गई और कॉल ट्रेस करके उसके हिरासत में ले लिया।
आरोपी को बुराड़ी थाने में रखा गया है और पुलिस समेत कई एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।
अन्य मामला
कानुपर में भी मिला था मोदी को मारने की साजिश का पत्र
बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की एक और धमकी मिली थी।
कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस से मिले एक पत्र में मोदी के मंच को विस्फोट से उड़ाने की साजिश के बारे में लिखा हुआ था।
पत्र के नीचे जैश-ए-मोहम्मद एजेंट लिखा हुआ था।
जैश वही आतंकी संगठन है जिसके आतंकी आदिल अहमद डार ने 14 फरवरी को CRPF के काफिले पर हमला कर 40 से अधिक जवानों को शहीद कर दिया था।